Google Adsense आखिर है क्या? और कैसे आप इसका उपयोग करके पैसा कमा सकते हो ?

आज के इस Technology के युग मे Google का नाम ही काफी है उसकी पेहचान बताने के लिये , अगर आप कोई भी website चलाते हो. या आप का विचार है कि एक Website बनाये। तो उस समय आपको Google Adsense उस Website के जरीये पैसा कामाने का एक मोका देती है। अगर आपके दिमाक मे यदि यह चल रहा है कि आखिर हम हमारी एक Website का उपयोग करके आखिर पैसा कैसे कमा सकते है. और वो भी Google हमे क्यू पैसे अदा करेगा .तो यह सच है , Google आपको पैसे अदा करता है. अब ये सब Process आखिर कैसी होती है ये हम Detail मे देखेंगे-
आप जब कभी Internet पर कोई भी Website देखते हो तो अपने बहुत बर देखा होगा कि, उस Website के बाजू मे और बीच-बीच मे बहुत सारी Advertise दिखाई देती है. अगर आप बहुत बार उस Advertise पे Click भी करते हो,तो आप को पता नही होगा शायद पर जब आप उनमेसे कोनसी भी Advertise पे click करते हो तो जिसकी वो Website है उसके Account मे कूछ पैसा जमा हो जाता है. वो पैसा dollar के स्वरूप मे उसके खाते मे चला जाता है. जो वो बादमे अपने खाते में से निकाल सकता है, और ये पैसा Google द्वारा उसके खाते मे भेजा जाता है. अब ये देखते है ये पैसा आखिर आता कहा से है और Google हमे वो क्यू देता है.
Google Adsense-
आज के युग मे Digital Marketing की ज्यादा Demand है. हर एक Brand अपने आपको दुनिया के हर एक कोने मे पोहचाना चाहता है. और अपनी जितनी ज्यादाAdvertise करनी पडे उसमे वो पिचे नही हटता। ऐसे Brand को Google जैसी बडी कंपनी या मदत करती है. हर एक Brand जिसको अपनी Advertise करनी है वो Google के साथ मिल जाता है. Google कि और एक सेवा जिसका नाम Google Adword है ,इसका उपयोग करके Google उन सारे कंपनीयोंको अपने साथ बांध लेता है.
जब कोई कंपनी अपनी Advertise करने के लिये Google को देती है. तो उस समय समज लो अगर १०० रूपया अगर कंपनी Google को अदा कर रही होगी। तो Google अपने Adsense का उपयोग करके वो Advertise उन लोगोंको दिखती है जीन लोगोंके Website पे ये Adsense जॉईन हो. और उसके बाद कोई भी व्यक्ती उस Website पे जाता है और वो Advertise देखता है, या Click करता है तो Google उस कंपनी के पास से लिये हुए १००रुपये मेसे ४० रुपये वो जिसकी Website है उसके खाते मे डाल देता है.और बाकीके पैसे खुद ही रखता है. इससे जिस कंपनी ने वो Advertise के लिये पैसे अदा किये है वो Advertise सिधा User के पास पहोच जाती है. और जिसने वो दिखाई मतलब Google उसका भी फायदा हो जाता है. और जिसके Website का उपयोग करके दिखाई गई उसका भी फायदा हो जाता है. और जो User वो Advertise पे Click करता है उसको भि नई ऑफर्स कि जानकारी मिल जाती है। ऐसे हि Digital Marketing काम करता है।
Google Adsense का उपयोग-
आज कि तारीख मे करोडे Website सिर्फ Google Adsense का उपयोग करके लाखों पैसा कमा राही है. आप लोग जो Video Youtube पे देखते हो उस Video के द्वारा भी जो व्यक्ती वो Video -Youtube पे डालता है उसे भी Advertise के द्वारा कुछ Income होता है. आप भी Youtube पे अपना video डालके पैसा कमा सकते हो. पर Google Adsense आपकी website या आपकी youtube channel पे शुरू करने के लिए अपने कुछ नियमोंको Satisfy करवा लेकर ही वो Advertise उस Website पे या Youtube channel पे दिखता है.
तो ये है Google Adsense कि सारी कहाणी , तो आप भि अपनी Website बनाके और Youtube पे Video डालके Earning कर सकते हो.
अगर आपको ये Post अछा लगा हो तो जरूर Share किजीये , और मेरी Next Post कि Update के लिये मेरे Whatsapp Group को Join करो. सिर्क नीचे दि गाई लिंक पर Click करिये .
https://chat.whatsapp.com/DG2NJomEUgM4NoaHlEVycH
Comment Box में Comment करके अपनी प्रतिक्रिया बातये..
धन्यवाद
Keep on writing, great job!
Nice respond in return of this issue with firm arguments and explaining all on the topic of that.
Hi there, just wanted to mention, I enjoyed this blog post.
It was inspiring. Keep on posting!
I was excited to uncover this page. I need to to thank you for
ones time just for this fantastic read!! I definitely enjoyed every part of it and i also have you book marked to
look at new things on your website.
Excellent post. I used to be checking continuously this weblog and I am impressed!
Extremely useful information particularly the closing
phase 🙂 I handle such information much. I used to be seeking this certain info for a long time.
Thanks and best of luck.
Howdy! Do you use Twitter? I’d like to follow you if that would
be okay. I’m absolutely enjoying your blog and look forward to
new posts.
very nice publish, i actually love this web site, carry on it
WONDERFUL Post.thanks for share..more wait .. ?